Paheliyan in Hindi

Paheliyan in Hindi with Answer

Paheliyan in Hindi for Kids new, funny easy and hard Riddles in Hindi.

1

दस मीटर का लम्बा कपड़ा

दस टुकड़ों में आओ बाँटें । 

इक मीटर हर बार कटे तो

कितनी बार उसे हम काटें ?

सही जवाब – नौ बार

2

नौ सिक्कों को

तीन पंक्ति में

ऐसे रक्खो भाई,

हर पंक्ति में चार-चार 

सिक्के पड़ते दिखलाई ।

सही जवाब –

Paheliyan Uttar Sahit

3

एक ताल ऐसा जादू का खिलते रहते उसमें फूल

हर दिन पहले दिन से दूने हो जाते हैं बढ़कर फूल ।

बारह दिन में अगर भर गया ताल फूलों से भरपूर,

बोलो! कितने दिन में उसमें चौथाई भर पाएँ फूल?

सही जवाब –उस दिन में

Paheliyan in Hindi with Answer

4

दिल्ली देखा राजा, सात रानियाँ जब मैं जाता दिल्ली ।

हर रानी की सात लड़कियाँ लिए हुए थीं बिल्ली।

हर लड़की की सात बिल्लियाँ, हर बिल्ली के बच्चे सात ।

कितने जन जाते थे दिल्ली ? बोलो ! तभी बनेगी बात ।

सही जवाब –दिल्ली केवल एक व्यक्ति जा रहा है

5

उस बिल्ले की सुन लो बात । एक पेड़ पर चढ़ता रात । 

एक मिनट तक जब वो चढ़ता, तभी तीन फुट आगे बढ़ता । 

और फिसलता दो फुट नीचे, चढ़ता फिर वो आँखें मींचे। 

ग्यारह फुट का ऊँचा पेड़, पर चढ़ने में लगती देर । 

बोलो ! बिल्ला कब चढ़ पाया, कै मिनटों में ऊपर आया ?

सही जवाब –आठ मिनट में

Paheliyan Answer ke Sath

6

एक डिब्बे में छः नारंगी । बाँटो ऐसे छ: बच्चों में

इक नारंगी बच भी जाए उस नारंगी के डिब्बे में ।

बिन काटे हम बाँटें कैसे, साबुत सब पा जाएँ जैसे ।

सही जवाब –छठी नारंगी डिब्बे में रखकर बच्चे को दे दो

7

आज समस्या बेढब आई,  देखो कितने खड़े सिपाही । 

दो-दो की जब लाइन बने तो बच जाता है एक सिपाही । 

अगर तीन की लाइन बनाओ,  तो भी बचता वही सिपाही । 

अगर चार की लाइन बना लो, वही अकेला फिर तुम पा लो । 

किन्तु लाइन हो अगर पाँच की, गिनती पूरी होती सबकी । 

नहीं बचा अब कोई भाई, बोलो कितने सभी सिपाही ?

सही जवाब –पच्चीस सिपाही

Paheliyan for Kids

8

घड़ी बजाती टन-टन-टन, समय बताती है हर दम | 

चार बजे जब घण्टे बजते, सात सेकण्ड उसी में लगते । 

बोलो जब बारह बजते हैं, कब तक वे घण्टे बजते हैं ?

सही जवाब –23 सेकंड

9

नौ सिक्के हैं पास हमारे, इक हलका है खोटा । 

सभी एक-से ही दिखते हैं,  बड़ा न कोई छोटा ।

कम से कम कै बार तौलकर ढूँढ सकें हम खोटा?

सही जवाब –दो बार में पहले तीन तीन सिक्कों को तराजू में रखो,

अगर पलड़े बराबर है तो खोटा सिक्का,

बाकी सब सिक्कों के ढेर में है, अगर नहीं तो जो पलड़ा ऊपर है उसमें खोटा सिक्का है।

अब छोटे सिक्के वाले ढेर के तीन सिक्कों से एक एक सिक्का तराजू में डालो।

अगर पलड़े बराबर है तो तिसरा सिक्का खोटा है, वरना हल्के पलड़े वाला सिक्का खोटा है।

10

एक खेत ऐसा है भइया चौड़ा मीटर तीन ।

लम्बाई भी सुनो खेत की केवल मीटर तीन ।

बाहर-बाहर हर मीटर पर पेड़ लगाएँ आओ।

कितने पेड़ लगेंगे झटपट हमको यह बतलाओ ।

रोटी लिए हुए थे साथ ।

सही जवाब –बारह पेड

11

तीन दोस्त मिल चले घूमने, तीन रोटियाँ पहला लाया,

चार दूसरे के थीं हाथ | पाँच तीसरे ने रख ली थीं,

बड़ा सुहाना समय प्रभात । रोटी ज्यों ही खाने बैठे,

भूखा इक आ पहुँचा पास । खाईं रोटियाँ एक बराबर,

सबने की हिलमिलकर बात । रुपए तीन दिए भूखे ने और

मिलाया सबसे हाथ । मगर समस्या ये उठ आई,

कितने रुपए किसके हाथ ?

सही जवाब –पांच रोटियां लाने वाले को दो रुपये मिलेंगे और

चार रोटियां लाने वाले को एक रुपया|

Funny Paheliyan in Hindi with Answer

12

घुड़सवार हैं दो घोड़ों पर, दो सौ मीटर दूर |

एक सेकण्ड में वे दस मीटर चल पाते भरपूर ।

ज्यों ही चलना शुरू किया, मक्खी ने की शैतानी ।

इक सवार की उड़ी नाक से जल्दी मक्खी रानी ।

फिर दूजी पर वो जा पहुँची, दौड़ी पीछे-आगे ।

जब तक दो सवार मिल पाए, मक्खी जाए भागे।

एक सेकण्ड में चलती मक्खी पच्चीस मीटरं दूर।

कितनी दूरी तय कर डाली मक्खी ने भरपूर?

सही जवाब –मक्खी ने 250 मिटर दुरी तय की

छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित

13

चली एक गाड़ी दिल्ली से आगरा की ओर, 

चली दूसरी आगरा से फिर दिल्ली की ओर ।

मथुरा में दोनों मिल जातीं, अरे समस्या भारी, 

दिल्ली से ज़्यादा दूरी पर कौन खड़ी है गाड़ी?

सही जवाब –अगर इंजन की दुरी मापी जाए तो

आगरा जाने वाली गाड़ी की दुरी

दिल्ली जाने वाली गाड़ी से जादा है। 

Dimagi paheli with Answer

14

इक रुपया और दस पैसे की इक बोतल और ढक्कन । 

बोतल एक अधिक ढक्कन से, इक रुपया कम ढक्कन ।

अब ये झटपट बात बताओ है कितने का ढक्कन? 

सही बताओ तब तुम पाओ झटपट मिश्री मक्खन ।

सही जवाब –बोतल की कीमत एक रुपया पांच पैसे

और ढकन की कीमत पांच पैसे है।

Learn Hindi Dialogue ConversationLearn Hindi Lessons for Beginners
Questions in HindiPresent Tense in Hindi and English
Learn Hindi AlphabetsPhrases and Words in Hindi
Learn Hindi AllHindi Barakhadi in English Words
SDA HymnalLearn Hindi Daily Conversation
Barakhadi All Alphabets ChartLearn to speak Hindi in 30 days
Paheliyan in Hindi with Answer

Exercise the above lessons and explore more about all these important lessons so that it will be easy to understand all about Hindi Language!